मौसम अपडेट: उत्तराखंड में इस दिन दस्तक देगा‌ मानसून, इन जिलों होगी भारी बारिश,जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

मानसून 20 जून के आसपास राज्य में पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसके 25 जून के बाद ही यहां पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में खासतौर पर 5 जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मानसून के आने में देरी है, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मैदान से लेकर पहाड़ तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में मौसम शुष्क रहेगा। बीते मंगलवार को सुबह से बादल‌ लगे रहे और बारिश रही। जिससे गर्मी से राहत मिली।