अब व्हाट्सऐप पर ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों को एक साथ जुड़ने और दो गीगाबाइट तक की फाइलों को शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी । इसके अलावा भी व्हाट्सऐप कई अन्य सुविधा देगा । मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, “हम व्हाट्सऐप पर ग्रुप में नए फीचर भी जोड़ रहे हैं, जिसमें प्रतिक्रिया, बड़ी फाइल शेयरिंग और बड़ी ग्रुप कॉल शामिल हैं।”
किसी भी समय हटा सकते हैं संदेश
व्हाट्सऐप ने गुरुवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि अब व्हाट्सऐप में अभी तक कॉल में केवल आठ लोगों ही कॉल कर पाते थे । पर अब 32 लोगों को एक साथ जुड़ने की सुविधा मिलेगी । इसके अलावा अब व्हाट्सऐप चैट ग्रुप के एडमिन को किसी भी समय संदेशों को हटाने की अनुमति भी देगा। और हटाई गई सामग्री समूह के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगी ।