हल्द्वानी: एक युवक शनिवार कों बहुमंजिला इमारत की छत पर चढ़ गया। और वहां से कूदने की धमकी देने लगा । यह सब ड्रामा देखकर सभी लोग इकट्ठा होने लगे और इसी बीच किसी ने सुचना पुलिस तक पहुंचा दी ।
कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद युवक को छत से नीचे उतारा गया
दरअसल मामला हल्द्वानी का है जहां पवन सिंह नाम का एक 21 वर्षीय युवक शनिवार दोपहर को अचानक मुखानी स्थित एक ब्लड बैंक की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया। और छत से नीचे कूदने की धमकी देने लगा । इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस तक पहुंचाई । जब सुचना मुखानी थाने को मिली तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को अपनी बातों में उलझाये रखा और इसी बीच पुलिस की एक टीम ने चुपचाप छत पर चढ़कर युवक को काबू में कर लिया, कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद पुलिस , युवक को छत से नीचे उतारने में सफल हुई ।
युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है
पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है । उसकी बड़ी बहन ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर दी थी, पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों को बुलाकर मनोचिकित्सक से उसकी कॉउंसलिंग कराई गई है।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला