WHO ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को बताया सुपर माइल्ड, जानें किन बातों का रखें ध्यान

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है। एसपी डब्ल्यूएचओ ने राहत देने वाली खबर दी है। डब्ल्यूएचओ ने इसे सुपर माइल्ड म्यूटेशन बताया है। बता दें कि तमाम देश ओमिक्रॉन के चलते नए प्रतिबंध लगा रहे हैं। अतंरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर लगभग सभी देशों ने नए सिरे से गाइडलाइन्स जारी की हैं।

WHO ने दी राहत

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अभी वैज्ञानिक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन दुनिया के तमाम देश डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक होने की आशंका के चलते दहशत में हैं। जबकि ओमिक्रॉन की सबसे पहले पहचान करने वाली डॉक्टर के अलावा अन्य जानकारों ने इसे ‘सुपर माइल्ड’ म्यूटेशन बताया है। ओमिक्रॉन की सबसे पहले पहचान करने वाली डॉक्टर ने भी कहा था कि जिन चार मरीजों में सबसे पहले यह वैरिएंट मिला उनमें मामूली लक्षण थे और बहुत जल्दी ही सही भी हो गए थे। उनमें से किसी की भी मौत नहीं हुई थी। अब WHO ने कहा है कि ओमिक्रॉन से अब तक मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसी वजह से कोरोना वायरस विशेषज्ञ आश्वस्त हैं कि नया ओमिक्रॉन वैरिएंट ‘सुपर माइल्ड’ है। यही वजह है कि डब्ल्यूएचओ कई देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने और बड़े पैमाने पर डर और अफवाह को खत्म करने की अपील कर रहा है।

कोविड19 गाइडलाइंस को करें फॉलो

WHO का कहना है कि डर के बजाय सावधानीपूर्वक आशावादी रहें क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की सभी रिपोर्ट्स से पता चलता है कि नया ओमिक्रॉन वैरिएंट पिछले डेल्टा संस्करण की तुलना में ज्यादा घातक नहीं है। सभी को सावधान रहने और कोविड-19 गाइडलाइंस को फॉलो करने की जरूरत है। सभी नियमों का पालन करें और स्वस्थ रहें।