WHO की प्रमुख वैज्ञानिक ने किया अलर्ट, कहा अभी खत्म नही हुआ कोरोना और उसके वैरिएंट्स का खतरा


देशभर में अब कोरोना का खतरा कम होने लगा है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। कोरोना के वैरिएंट्स अभी भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। जिसको लेकर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन ने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी तक दुनिया से खत्म नहीं हुआ है।

वैरिएंट्स का खतरा बरकरार-

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन ने कहा कि अभी और कोरोना वायरस के वैरिएंट आने को हैं। जिसको लेकर उन्होंने अलर्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने वायरस की उत्पत्ति व इसके म्यूटेशन यानि रूप को बदलते देखा है… इसलिए हम जानते हैं कि और भी वैरिएंट होंगे।’ जिसके लिए सावधानी बरतनी होंगी।