एटीएम से पैसे निकालना होगा मंहगा, 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होंगे नियम


आज के समय में डिजिटल पेमेंट में तेजी से इजाफा होने लगा है। वही लोगों में आज भी एटीएम का प्रयोग करना ज्यादा सुरक्षित समझा जाता है। इसी बीच एटीएम से जुड़ी खबर सामने आई है।

अगले साल लागू होंगे नियम-

अब एटीएम से कैश निकालना मंहगा हो जाएगा। यह संशोधित दरें 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होंगी। जिस पर अब ग्राहक के एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालने के बाद बैंक चार्जेज लगा सकते हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से ऊपर का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये और GST देना होगा।