क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का समापन हो गया है। रविवार को इसका फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल के मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थी। जिसमें टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 52 रनों से जीता और भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी और लंबे वर्षों की मेहनत और संघर्ष के बाद भारत की महिला टीम ने ICC वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास भी रचा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया फाइनल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का रविवार को फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। जिसमें भारतीय टीम फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व चैंपियन बन गई। जिसमें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। वहीं 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लिए। इसके साथ ही भारत ने एतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं महिला क्रिकेट को 25 साल बाद नया चैंपियन मिला है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद महिला विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चौथी टीम बन गई है।
रोमांचक रहा मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 52 साल पहले हुई थी। जो 1973 में शुरू हुआ था। तब इस टूर्नामेंट में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। वहीं 1978 में इंडिया विमेंस ने डायना एडल्जी की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। तब से टीम को पहला टाइटल जीतने में 47 साल लग गए। पूर्व में भारतीय टीम 2005 और 2007 में वनडे विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है। दोनों मौकों पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार तीसरी बार टीम इंडिया फाइनल में पहुंची और इतिहास रच दिया। इसके साथ ही विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 25 साल बाद नई टीम चैंपियन बनी। 2000 में आखिरी बार न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। इनके अलावा 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड ही चैंपियन बनी।
शानदार प्राइज मनी
आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को 122.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई। भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 39.55 करोड़ रुपये मिले। वहीं उप विजेता साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 19.77 करोड़ रुपये मिले। टीम इंडिया की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की महिला क्रिकेट टीम की ICC वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 में शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को उत्कृष्ट कौशल, आत्मविश्वास और टीम वर्क से भरपूर बताया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व का क्षण है, जब टीम ने ICC वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतकर भारत का नाम रोशन किया।
भारतीय महिला टीम
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), तंजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन।