देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है। आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है। आईसीसी विश्वकप में आज छठा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया।
आज का मैच जीती टीम इंडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप के नौंवे मुकाबले में आज भारत का सामना अफगानिस्तान से हुआ। जिसमें अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए सबसे अधिक चार विकेट झटकने का काम किया। टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 273 रन बनाकर मैच किया अपने नाम, कोहली ने नाबाद 55 और अय्यर ने नाबाद 25 रन बनाए। रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली।
इस स्टेडियम में खेला गया मैच
भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अहम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।