3,233 total views, 2 views today
क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर 4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
पाकिस्तान ने पांच विकेट से इंडिया को हराया-
जिसमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसमें पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद पर 42 रन बना दिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
खेलप्रेमी हुए निराश-
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीती हुई बाजी पलटने से क्रिकेट प्रेमी निराश हो गए। धड़कनों को रोक देने वाले रोमांचक मैच में अंतिम गेंद तक लोग टेलीविजन से चिपके रहे।
More Stories
हल्द्वानी: वनभुलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में बुलडोजर लेकर पंहुचे अफसर, जेसीबी से अवैध निर्माण किए ध्वस्त
हल्द्वानी: कमरे में बेसुध मिली तीन बच्चों की मां, एसटीएच में मौत
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली तो बेटे ने कर दी मां की कुल्हाड़ी से हत्या, जंगल से गिरफ्तार