World Cup 2023: टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरू की विश्व कप अभियान की शुरुआत, आस्ट्रेलिया को हराकर छह विकेट से दर्ज की जीत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है। आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है।

आस्ट्रेलिया को हराकर जीती टीम इंडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे विश्व कप 2023 में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ रहा। जिसमें टीम इंडिया ने जीत के साथ विश्व कप अभियान शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। विराट कोहली 116 गेंद में 85 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने अपनी पारी में छह चौके लगाए और राहुल के साथ 165 रन की साझेदारी की। तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर पर अच्छा रहा। वहीं केएल राहुल‌ और हार्दिक पांड्या ने यह मैच जीता लिया। वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर 201 रन बना लिए और अपने विश्व कप अभियान का आगाज जीत से किया।