WPL 2025: आज गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू, यहां देखें मैच का शेड्यूल

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत में WPL 2025 चल रहा है। 14 फरवरी से मैच शुरू हो गया है और खिताबी मुकाबला 15 मार्च को होगा। WPL का ये तीसरा सीजन है।

महिला क्रिकेट लीग

WPL में कुल पांच टीमें खेल रहीं हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना है‌। गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐशले गार्डनर है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा है। इस महिला टी-20 लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जा रहे हैं।

कल कौन जीता

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हराकर जीत दर्ज की। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने 17 ओवर में 143 रन का लक्ष्य हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया। बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हेली मैथ्यूज और नैट साइवर-ब्रंट ने 133 रनों की शानदार साझेदारी करके मुंबई को आसानी से मैच जिता दिया।

WPL 2025 के मैचों का शेड्यूल

🏏🏏27 फरवरी 2025 शाम 7:30 बजे: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू vs गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा।