क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत में WPL 2025 चल रहा है। 14 फरवरी से मैच शुरू हो गया है और खिताबी मुकाबला 15 मार्च को होगा। WPL का ये तीसरा सीजन है।
महिला क्रिकेट लीग
WPL में कुल पांच टीमें खेल रहीं हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना है। गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐशले गार्डनर है। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग है। यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा है। इस महिला टी-20 लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जा रहे हैं।
कल कौन जीता
सोमवार को महिला प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसे गुजरात ने 81 रनों से जीत लिया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 17.1 ओवर में 105 के स्कोर पर ढेर हो गई। गुजरात ने इस मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया। गुजरात इस जीत के साथ महिला प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है और वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।