अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की एकता बिष्ट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है।
जिले में खुशी की लहर
एकता बिष्ट विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आरसीबी के लिए खेलेंगी। उन्हें आरसीबी ने 60 लाख रुपये में खरीदा है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है।
कई रिकार्ड भी दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 विश्व कप में अपनी फिरकी से हैट्रिक करने वाली विश्व की पहली महिला गेंदबाज बनने, चार बार एशिया कप की सदस्य बनने, उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम की पहली महिला कप्तान बनने सहित कई उपलब्धियां एकता बिष्ट के नाम है।