उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्ज वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं का विशेष ख्याल रखकर उनको तनावमुक्त व फिट रखने हेतु समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
योगा शिविर का आयोजन-
जिलाध्यक्ष उपवा अल्मोड़ा हेमा बिष्ट के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं हेतु आयोजित जुम्बा डांस के बाद दिनांक 05.09.2021 से योगा शिविर का आयोजन किया गया है। जो 1 माह तक आयोजित होगा। जिससे पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चे फिट एवं तनावमुक्त रहे।