अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज में फाइनल में जगह बना ली है। उनके शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
लक्ष्य की टक्कर विश्व विजेता सिंगापुर के लोह किन यूव से होगी
सेमीफाइन फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला मलेशिया के एनजी तजे योंग को 19-21,21-16 21-12 से हराकर प्रतिष्ठित सुपर सिरीज योनेक्स इंडिया ओपन के फाइनल में स्थान बनाया। अब लक्ष्य की टक्कर विश्व विजेता सिंगापुर के लोह किन यूव से होगी ।