September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: एटीएम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

दिनांक 1/2-1-2022 को रात्री गश्त के दौरान कानि0 388 विरेन्द्र नाथ व कानि0 07 देवेन्द्र सिंह जब रात्री गश्त मे अल्मोड़ा अर्बन बैंक नैनीताल रोड पर पहुँचे तो रात्री मे ताला तोड़ने का आवाज सुनाई दी जिस पर तुरन्त गश्त कर्म0गणो द्वारा रात्री अधिकारी  hcp जगदीश चन्याल व सरकारी वाहन मय चालक कानि0 81 महेश मर्तोलिया को अवगत कराया गया तथा त्वरित कार्यवाही कर संयुक्त रुप से उक्त स्थान को चैक किया गया ।

ए0टी0एम0 के बाहर दो व्यक्ति ए0टी0एम0 का ताला तोड़ते हुए दिखे

अल्मोड़ा  अर्बन बैंक नैनीताल रोड के बगल मे स्थित बैंक के ए0टी0एम0 के बाहर दो व्यक्ति ए0टी0एम0 का ताला तोड़ते हुए दिखे जिनके द्वारा पुलिस टीम को देखकर वहाँ से भागने का प्रयास किया गया तभी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तत्काल दो व्यक्तियों को पकड़ लिया नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली तो इन्होने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र आर्या निवासी बैडीखत्ता दमुवाढूँगा, थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-35 वर्ष  धीरज आर्या पुत्र ओमप्रकाश आर्या निवासी बैडीखत्ता दमूवाढँगा,  थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-21 बताया गया ।

दोनों व्यक्तियों के कब्जे से एक काले बैग के अन्दर से मिले ये उपकरण

दोनों व्यक्तियों के कब्जे से एक काले बैग के अन्दर नकबजनी/नटबोल्ड खोलने के उपरकरण पाना, चाबी, आरी व छेनी व एक अदद टूटा हुआ ताला व एक साबुत ताला मिला जिन्हे मौके पर सील किया गया तथा मौके पर ही बैंक प्रबन्धक उमेश चन्द्र जोशी को जरिये फोन अवगत कराकर मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR.NO. 01/22  धारा  380/457/511 भादवि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया अभि0 गणो को मा0 न्या0 पेश किया जा रहा है ।

पुलिस टीम

हे0का0 प्रो0 जगदीश प्रसाद, का0  महेश मर्तोलिया
का0  विरेन्द्र नाथ,का0  देवेन्द्र सिंह शामिल रहे ।

You may have missed

error: Content is protected !!