October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: महिला थाना द्वारा कोविड से बचाव के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करने के साथ वितरित किए गये मास्क

दिनाँक 02.01.2022 को थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल द्वारा कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संबंध में सावधान रहने हेतु जागरूक किया गया और रात्रि कर्फ्यू रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक कर्फ्यू का पालन  करने हेतु अवगत कराया गया और मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अवगत कराया गया तथा मास्क वितरित किए गए।

नशे से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गई

वर्तमान मे बढ रहे साइबर क्राईम/आनलाईन धोखाधड़ी, यातायात नियमों/महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून व उनके अधिकारो, बाल अपराध ,नशे से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही साइबर हैल्प लाईन न0 155260, महिला हैल्प लाईन न0-112, गौरा शक्ति एप,पब्लिक आई एप व उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप आदि के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई l

error: Content is protected !!