युवा बनेंगे हुनरमंद, 05 लाख युवाओं को मिलेगा फायदा, रिलायंस फाउंडेशन और केंद्र सरकार की एजेंसी के बीच पार्टनरशिप

जरूरी खबर सामने आई है‌। रिलायंस फाउंडेशन और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के बीच कुछ दिनों पहले फरवरी महीने में पार्टनरशिप हुई है।

युवाओं को मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत पांच लाख युवाओं को साइबर सुरक्षा, कृत्रिम मेधा समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद बनाया जाएगा। इससे युवाओं को फायदा मिलेगा।

होगा यह खास

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टनरशिप में एडटेक, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर्यावरण में स्थिरता, नीति विश्लेषण और कई अन्य क्षेत्रों में युवाओं के लिए क्षमता बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाले स्लेबस डिजाइन किए जाएंगे। इस पार्टनरशिप में विकास और युवाओं की क्षमता निर्माण के साथ शिक्षा प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों में हुनरमंद बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।