पेटशाल में मल्टी स्पेशिएलिटी चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 90 से अधिक रोगियों को उपचार के साथ दिया गया आवश्यक परामर्श

आज स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल में कोविड के सभी नियमो का पालन करते हुए मल्टी स्पेशिएलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें नोएडा के यथार्थ सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल से आयी  वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने अपना निशुल्क सहयोग दिया  ।

96 रोगियों को उचित उपचार के   साथ आवश्यक परामर्श भी  दिया गया

जिसमें वरिष्ठ हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल त्यागी,  वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एम हमीदी , वरिष्ठ एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह  ने  अपनी सेवाएं दी, शिविर में  96 रोगियों को उचित उपचार के   साथ आवश्यक परामर्श भी  दिया गया ।

7  मेजर ऑप्रेशन भी किये गए

चिकित्सकों की टीम द्वारा 7  मेजर ऑप्रेशन भी किये गए जिसमे  पिताशय के ऑपरेशन  5 औऱ  1 बवासीर  औऱ 1 बच्चे के दोनों हाथों की हड्डियों की मेजर सर्जरी  सफलता पूर्वक की गई, इसके साथ  आगे आने वाले दिनों में यूरो एवं  हड्डियों से सम्बंधित सर्जरी की  रेगुलर उपलब्धता सुनिश्चित  करवाई जाएगी। ताकि लोगों को घरद्वार सभी प्रकार की सर्जरी की  सुविधा मिल सकें ।

इतने लोगों ने दिया योगदान

  इस शिविर को सफल बनाने में पेटशाल चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ मुकेश उनियाल, डॉ देवेश मेहता,  व्यवस्थापक संदीप शर्मा , OT टेक्नीशियन ललित , भावना , नरेंद्र, हरीश जोशी, दिनेश जगदीश, गायत्री, मोहन, सोनी , महेंद्र आदि  समस्त SVHM पेटशाल की टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।