उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पिछले 24 घंटों में बदमाशों ने तमंचे के नोक पर दो-दो पेट्रोल पंप मे लूट की।
बदमाशो ने की चोरी-
पहली घटना हरिद्वार जिले के रुड़की में हुई, जहा बदमाशों ने मैनेजर काे तमंचा दिखाकर लूटपाट की। रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप से करीब तीस हजार की नकदी लूट ली। लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में कई कोतवाली, थानों की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बदमाश अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
तलाश में जुटी पुलिस –
वही दूसरी घटना यूएस नगर के बाजपुर में हुई। तमंचे की नोक पर कर्मचारी को बंधक बना डकैतों ने 70 हजार की नगदी को लूट लिया। रात करीब 1:40 बजे पीछे खेत के रास्ते तीन युवकों ने प्रवेश किया उनके पास हथियार थे। एक युवक बाहर खड़ा रहा जबकि दो युवक कैबिन में दाखिल हुए तथा वहां मौजूद कर्मचारी धर्मवीर को तमंचे की नोक पर लेकर उसको बंधक बनाया तथा गल्ले में रखी करीब 70 हजार की नकदी को लूट लिया।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला