May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: बेरीनाग के जवाहर चौक स्थित विद्युत लाइन में पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई बंद

 1,104 total views,  2 views today

बेरीनाग तहसील क्षेत्र के जवाहर चौक के नजदीक जंगल मे लगी आग से अचानक देर रात ट्रान्सफार्मर के समीप चीड़ का बड़ा पेड़ बिजली के तारों में गिर गया। जिससे ग्यारह हजार की लाईन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे रात भर क्षेत्र में बिजली गुल रही।

लाईन ठीक होते ही विद्युत व्यवस्था सुचारू हो जायेगी

इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गयी। आज सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियो द्वारा लाईन को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियो ने बताया कि लाईन बनते ही विद्युत व्यवस्था सुचारू हो जायेगी। मौकै पर विद्युत विभाग के कैलाश पाडे,सागर पाठक,आनन्द भौरियाल,गणेश जोशी लाईन को ठीक करने में लगे है।