1,104 total views, 2 views today
बेरीनाग तहसील क्षेत्र के जवाहर चौक के नजदीक जंगल मे लगी आग से अचानक देर रात ट्रान्सफार्मर के समीप चीड़ का बड़ा पेड़ बिजली के तारों में गिर गया। जिससे ग्यारह हजार की लाईन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी। जिससे रात भर क्षेत्र में बिजली गुल रही।
लाईन ठीक होते ही विद्युत व्यवस्था सुचारू हो जायेगी
इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गयी। आज सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियो द्वारा लाईन को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियो ने बताया कि लाईन बनते ही विद्युत व्यवस्था सुचारू हो जायेगी। मौकै पर विद्युत विभाग के कैलाश पाडे,सागर पाठक,आनन्द भौरियाल,गणेश जोशी लाईन को ठीक करने में लगे है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत