19 मार्च: आज मनाई जा रही है रंग पंचमी, फिर उड़ेगा रंग-गुलाल, देवता देते हैं आर्शीवाद

आज 19 मार्च 2025 है। आज रंग पंचमी है। हिंदू धर्म में रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है, जो इस साल 19 मार्च को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी ने होली खेली थी और देवी-देवता होली खेलने के लिए पृथ्वी पर आए थे।

जानें शुभ मुहूर्त

इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है। साथ ही रंग पंचमी के अवसर पर देवताओं के साथ होली भी खेली जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि शुरू 18 मार्च को रात 10 बजकर 09 मिनट से हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 20 मार्च को रात को 12 बजकर 36 मिनट पर होगा। ऐसे में रंग पंचमी 19 मार्च को मनाई जाएगी।

भगवान कृष्ण और राधा रानी की करें पूजा

आज सुबह उठकर स्नान कर साफ कपड़ें पहने और सूर्य देव को अर्घ्य दें। मंदिर की सफाई करें और चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर भगवान कृष्ण और राधा रानी की प्रतिमा को विराजमान करें। अब उनका विधिपूर्वक अभिषेक करें। चंदन, अक्षत, गुलाब के पुष्प अर्पित करें। राधा-कृष्‍ण को लाल-पीले, गुलाबी रंग अर्पित करें। साथ ही अन्‍य देवी-देवताओं को भी रंग-गुलाल अर्पित करें। घी का दीपक जलाएं और आरती करें। आखिरी में लोगों में प्रसाद वितरित करें।