अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी जनपद अल्मोडा के आदेशानुसार चलाये गये बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में आज दिनांक 20.04.2022 को उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा थाना चौखटिया द्वारा सत्यापन बाहरी व्यक्ति फड़ फेरी,किरायेदार,घरेलु नौकर, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान भूपाल गिरी पुत्र स्व0 श्री नर गिरी निवासी चाँदीखेत पो0 गनाई थाना चौखुटिया द्वारा अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखे पाये जाने पर श्री भूपाल गिरी का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में 5000/-00 रुपये का चालान किया गया।
की कार्यवाही-
थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगो किरायेदार,घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये का मकान,दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा भविष्य में भी चालानी कार्यवाही की जायेगी।