March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

द्वाराहाट पुलिस ने आत्मदाह की धमकी देने व शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

द्वाराहाट से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 24/03/2022 को मीट व्यापारियों व स्थानीय व्यापारियों के मध्य हुए विवाद के बाद दिनांक 25/03/2022 को नगर पंचायत सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्थानीय व्यापारियों व मीट व्यवसायियों के मध्य हुए आपसी समझौते के अनुसार नगर क्षेत्र में स्थित मीट की दुकानों को शहर से बाहर चौखुटिया रोड में स्थानान्तरित किया जाना तय हुआ था और समझौते के अनुसार नगर पंचायत द्वाराहाट द्वारा चौखुटिया रोड में मीट विक्रेताओं की दुकानें स्थापित करने हेतु स्थान चिन्हित कर दुकान निर्माण हेतु टेन्डर जारी किये गये और वर्तमान में दुकान का निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी।

व्यापारिंयो ने जताई आपत्ति-

उक्त समझौते के विपरीत आज दिनांक 20/04/2022 को आकाश बाल्मिकी पुत्र अशोक कुमार निवासी-मल्ली बाजार हाट द्वाराहाट उम्र करीब 21 व महेश कुमार पुत्र स्व0 राम सेवक निवासी-मल्ली बाजार हाट द्वाराहाट उम्र करीब 32 वर्ष के द्वारा अपनी-अपनी मीट की दुकानों को खोला गया था, जिस पर स्थानीय व्यक्तियों व व्यापारिंयो द्वारा कड़ी आपत्ति प्रकट की गयी ।

दो व्यक्तियों पर कार्रवाई-

उक्त दोनो व्यक्तियों से मौके पर मौजूद तहसीलदार ,अधिशासी अधिकारी द्वारा मीट की दुकान चलाने से सम्बन्धित लाईसेन्स तलब किया गया तो दोनों व्यक्ति वैध कागजात प्रस्तुत नही कर पाये एवं उक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा उग्र होकर आत्मदाह करने की धमकी दी गयी और मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी द्वारा समझाने बूझाने पर भी नही माने । कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण सम्भावना को देखते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा मौके पर 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया ।जिन्हे माननीय न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।