May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा में आज 33 कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, अब तक 11110 मरीज स्वस्थ होकर गए घर।

 2,160 total views,  2 views today

अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । वही आज अल्मोड़ा में आज जनपद में 33 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए । जिसके बाद अल्मोड़ा में अब तक कोरोना के कुल 11597 मामले सामने आए हैं।

आज जिलेभर से 33 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि-

आज मंगलवार को जिलेभर में रिकॉर्ड 33 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें 33 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आज इतने मामले आए सामने-

इन जगहों से आए कोरोना संक्रमण के मामले-

जिसमें ब्लाॅक  चौखुटिया 02, धौलादेवी 01, द्वाराहाट 01, ताकुला 03, ताड़ीखेत 01, रानीखेत 05 कोरोना संक्रमण के मामलें सामने आये है। वही ब्लॉक हवालबाग व अल्मोड़ा लोकल से 20 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

जिले में एक़्टिव केस पहुंचे 351-

अल्मोड़ा में अब कुल एक्टिव मामले 351 पहुंच गये है। जबकि अब तक 136 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से 01 मरीज की हुई मौत-

अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमण से 01 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण को दी मात-

कोरोना संक्रमित मरीजों में अब तक 11110 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।