अफगानिस्तान में हालात खराब होते जा रहे हैं। गुरूवार को अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के पास एक बड़ा बम धमाका हुआ। जिसकी भारत ने भी निंदा की है। अफगानिस्तान के काबुल काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक बम धमाके में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। वही लगभग 120 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए हवाई अड्डे पर जमा थे लोग-
जब से अफगानिस्तान में तालिबान का शासन शुरू हुआ है, तभी से अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित देशों में जाने के लिए कई दिनों से हवाई अड्डे पर जमा थे। तभी गुरूवार को बम धमाका हुआ, जिसमें काफी अफरा तफरी मच गई। लोग लहूलुहान हालत में इधर उधर पड़े रहे। वही अमेरिका के एक अधिकारी का कहना है कि ‘निश्चित तौर पर माना जा रहा है कि’ काबुल हवाई अड्डे के पास हुए हमले के पीछे आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का हाथ है। वही इस हमले में घायल लोगों में अमेरिका के सेना के जवान भी शामिल हैं।