दिल्ली से नैनीताल आए 5 लोग‌ कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आने के बाद से गायब

नैनीताल में पर्यटकों का आना जाना शुरू हो गया है।इस बीच दिल्ली से नैनीताल आए पांच लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। दो दिनों से उन लोगों से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन‌ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

दिल्ली में करवाई कोविड 19 की जांच

गौरतलब है कि शनिवार को पांच लोग दिल्ली से नैनीताल आए थे। आने से पहले दिल्ली में ही उन्होंने कोविड-19 की जांच करवाई थी। सैंपल देने के बाद वे तुरंत नैनीताल की ओर रवाना हो गए थे। सोमवार को दिल्ली स्वास्थ विभाग ने नैनीताल के स्वास्थ विभाग से संपर्क किया और इस बात की जानकारी उन्हें दी। बीडी पांडेय अस्पताल के डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि दो दिनों से उन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने इस बारे में कहा कि पांचों लोग नैनीताल जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस जल्द ही उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है।