शराब हमारे सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। शराब से अनेकों बीमारियां भी हमे ग्रसित करती है। इसके बावजूद भी लोगों में शराब पीने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। कभी कभी यही शराब हमारी मौत का भी कारण बन जाती है।
व्यक्ति ने खाया जहर-
ऐसा ही एक मामला नैनीताल में सुंदरखाल थाना मुक्तेश्वर से सामने आया है। जहां 50 वर्षीय कुंदन सिंह ने जहर खा लिया। कुंदन सिंह शराब का आदी था। वह शनिवार सुबह भी खुब शराब पीकर घर में बैठा था। जिस पर शराब का नशा सिर पर चढऩे पर व्यक्ति ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।