March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड के युवाओं से अरविंद केजरीवाल ने किया वादा, कहा युवाओं को देंगे रोजगार, बेरोजगार को मिलेगा प्रतिमाह 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता

 2,436 total views,  2 views today

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में हल्द्वानी दौरा रहा। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कई धमाकेदार ऐलान किए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो गए लेकिन इन पार्टियों ने उत्तराखंड को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए भी ऐलान किया।

1) जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो उत्तराखंड के हर घर को रोजगार दिया जाएगा।

2) 6 महीने के अंदर 1 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

3) जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक हर परिवार से एक युवा को 5000 रुपए महीने दिए जाएंगे।

4) सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी में उत्तराखंड के युवाओं को 80 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा।

5) उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक जॉब पोर्टल बनाया जाएगा। जिससे नौकरी देने वाले और लेने वाले आपस में मिल सके।

6) अलग से रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाए जाएंगे।