उत्तराखंड: मंदिरों की वर्तमान स्थिति को सुधारने और उसे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सेल्फी विद टेंपल अभियान की शुरुआत की है इसमें व्यक्ति को मंदिर (टेम्पल) के साथ सेल्फी लेकर शेयर करनी है। और फिर इस अभियान के तहत मंदिरों की वर्तमान स्थिति को सुधारने और उसे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया जाएगा।

मील का पत्थर साबित होगा

इस अभियान के माध्यम से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता से अपील की है कि, अपने गांव ,शहर, मोहल्ले में जहां कहीं भी आपके ईष्ट देवता ,मंदिर या पौराणिक देव स्थल हैं उसकी जानकारी जनता सेल्फी विद टेंपल के जरिए हमसे साझा करे ,जो उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ।