October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कम्प्यूटर विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोेजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 डी0एस0 धामी तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड जलवायु परिवर्तन केन्द्र के समन्वयक डॉ0 नन्दन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

प्रदूषकों से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को विस्तृत रूप से समझाया

संगोष्ठी के प्रारम्भ में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ0 सुशील चन्द्र भट्ट द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। विशिष्ठ अतिथि डॉ0 नन्दन सिंह बिष्ट द्वारा गत वर्ष में जलवायु परिवर्तन केन्द्र द्वारा विभिन्न विद्यालयों में हुए कार्यक्रमों व उनसे हुये सामाजिक परिवर्तन द्वारा प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 डी0एस0 धामी ने प्रदूषकों से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को विस्तृत रूप से समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ0 पारुल सक्सेना ने पर्यावरण जागरूकता तथा इसके धरातलीय प्रभावों पर विस्तृत परिचर्चा की। सभा का संचालन डॉ0 रविन्द्र नाथ पाठक ने किया।

पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी शपथ के साथ संगोष्ठी का किया गया समापन

प्रथम सत्र के उपरान्त द्वितीय सत्र में विभाग के विद्यार्थियों द्वारा निबन्ध लेखन, पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।द्वितीय सत्र के उपरान्त पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी शपथ के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया।

यहां मौजूद रहे

संगोष्ठी में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ0 मनोज कुमार बिष्ट, डॉ0 सुमित खुल्बे, डॉ0 अनामिका पन्त, डॉ0 अर्पिता जोशी, डॉ0 पारस नेगी, डॉ0 गणेश कुमार, श्री के0एस0 चौहान, श्री अनूप सिंह बिष्ट, श्री कमल जोशी, श्री हरीश, श्री मनोज सिंह सहित स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!