June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: मिनी कंटेनमेंट ज़ोन में बीमार महिला के लिए पुलिस ने पहुंचाई दवाइयां

 2,629 total views,  2 views today

वर्तमान में चल रहे को कोविड कर्फ्यू के दौरान श्री पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में जरूरतमंदों की लगातार अल्मोड़ा पुलिस हर संभव मदद के लिए आगे आ रही है ।

दवा मंगाने का अनुरोध किया गया

अल्मोड़ा पुलिस पर विश्वास करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम बेलख के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम बेलख में बीमार सरस्वती देवी पत्नी मदन राम निवासी बेलख थाना दन्या की दवाईयां खत्म हो गई है और दवाईयां नहीं मिल पा रही है दवा मंगाने का अनुरोध किया गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आभार व्यक्त किया

उक्त सूचना पर कानि0 65 ना0पु0राजेश भट्ट द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में स्थित बछेडा अस्पताल से दवाईयां मंगवाकर दिनांक 07.06.2021 को ग्राम बेलख जो वर्तमान में मिनी कन्टेंमेन्ट जोन है बीमार महिला की दवाईयां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी गई।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया गया।