स्पोट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की एतिहासिक जीत हुई है।
भारत में खुशी की लहर-
थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुए थॉमस कप 2022 के एकतरफा फाइनल में भारत ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 74 साल बाद पहली बार खिताब अपने नाम किया।
1 करोड़ इनाम का ऐलान-
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के साथ देश के राजनीतिक वर्ग, खेल बिरादरी, मनोरंजन जगत और कॉर्पोरेट क्षेत्र ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने भी इस ऐतिहासिक क्षणों को और खास बनाने के लिए भारतीय टीम को एक करोड़ रुपये बतौर इनाम देने का निर्णय लिया है।