October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: धर्म निरपेक्ष युवा मंच की टीम ने “जरुरतमंद के द्वार अन्न अभियान” के तहत टम्टा मोहल्ले में अत्यंत जरुरतमंदों के घर किया राशन वितरित

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, हालांकि अब इसमें गिरावट आने लगी है। इससे लोगों को भी आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के द्वारा प्रत्येक जरुरतमंद के द्वार अन्न अभियान के तहत अल्मोड़ा नगरपालिका के टम्टा मोहल्ले में अनेकों परिवारों को राशन वितरण किया गया।

जरूरतमंदों को किया राशन वितरित-

इस दौरान मंच के मीडिया समन्वयक मयंक पंत ने बताया कि मंच द्वारा इस कोरोनाकाल में लगातार राशन कार्ड विहिन लोग तथा जिनका राशन कार्ड आनलाईन ना होने से राशन नहीं मिल पा रहा है और रोजगार विहिन अत्यंत जरुरतमंद अनेकों परिवार को मंच संयोजक विनय किरौला के आह्वान पर अनेकों स्थानों पर राशन वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में अल्मोड़ा नगरपालिका के टम्टा मोहल्ले में राशन वितरण किया गया।

जरूरतमंदों की मदद करने का अभियान रहेगा जारी-

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि कि जब तक परिस्थितियां सामान्य नहीं हो जाती है तब तक मंच द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद करने का अभियान जारी रहेगा।

इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला,मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी, पवन मुस्यूनी,ब्लाक समन्वयक बिशन सिंह,गिरीश तिवारी, अजित प्रसाद टम्टा, हिमांशु टम्टा, रिया टम्टा,सुदामा टम्टा,अमित टम्टा,आशु टम्टा, सुदर्शन टम्टा, तनुज टम्टा,सूरज टम्टा,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!