अल्मोड़ा में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने मेडिकल कॉलेज में स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग की है। साथ ही कालेज के अधीन बेस अस्पताल की व्यवस्था में सुधार पर बल दिया है। जिस पर संगठन ने सोमवार को कालेज प्रशासन का घेराव किया।
संगठन ने की यह मांग-
संगठन ने इन मांगों को लेकर कालेज परिसर में हुई प्रदर्शन के बाद कालेज प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल इस पर अमल किए जाने की मांग की। संगठन ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्तियां की जाए। इनकी नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगारों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाए। इन रिक्त पदों के लिए प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति निकाली जाए। जिससे की भर्तीयों में पारदर्शिता बनी रहे।
आखिर कब शुरू होगा मेडिकल कॉलेज का संचालन-
संगठन ने यह भी कहा कि सरकार व कालेज प्रशासन इस बात को साफ करे कि आखिर मेडिकल कॉलेज के संचालन कब शुरू होगा और इसमें वर्तमान में किस प्रकार की रुकावट है। बेस अस्पताल की व्यवस्था में अपेक्षित सुधार की भी मांग की।
यह लोग रहें मौजूद-
यहां मंच के संयोजक विनय किरौला, सुंदर लटवाल, जगदीश सिंह, गुड्डू कनवाल, संतोष नेगी, नीरज कनवाल, अभय कनवाल, रोहित कनवाल, पवन कनवाल, लोकेश, सागर आदि मौजूद रहे।