बागेश्वर: पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम ने 05 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, कानून-शांति व्यवस्था एवं आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को दिशा-निर्देश दिए।

पांचों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

इसी क्रम में दिनांकः 03-01-2022 को उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर अपनी टीम के साथ सुरागरसी पतारसी, मादक पदार्थों की रोकथाम आदि के सम्बन्ध में नगर क्षेत्र में मामूर थे। इस दौरान मुखबिर द्वारा क्षेत्र में जुआ खेले जाने के सम्बन्ध में टीम को दी गई सूचना के आधार पर एस0ओ0जी0 टीम श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय ऑपरेशन के नेतृत्व में शीघ्र ही तहसील रोड बागेश्वर में स्थित एक टैन्ट हाउस चैक किया गया तो कमरे में पांच व्यक्ति महिपाल सिंह, जन्मेजय उपाध्याय, चन्दन सिंह, सोमेश वर्मा व प्रमोद कुमार को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। इस दौरान उक्त व्यक्तियों के कब्जे से एस0ओ0जी0 टीम को कुल- 52450 रूपये तथा ताश की 02 गड्डियां बरामद हुई। एस0ओ0जी0 टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से बरामद रूपयों, ताश की गड्डी के साथ उक्त पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और अवैध रूप से जुआ खेलने पर उक्त पांचों के विरूद्ध कोतवाली बागेश्वर में मु0अ0सं0-  03/22, धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों का विवरण-

1- महिपाल सिंह पुत्र श्री गंगी लाल निवासी- तहसील रोड बागेश्वर, 2- जन्मेजय पुत्र स्व0श्री हरिदत्त निवासी- बागेश्वर, 3- चन्दन सिंह पुत्र श्री तेज सिंह निवासी- बोर गांव, बागेश्वर, 4- सोमेश वर्मा पुत्र स्व0श्री हरीश लाल वर्मा निवासी- चौक बाजार बागेश्वर, 5- प्रमोद कुमार पुत्र श्री धर्मलाल निवासी- तहसील रोड बागेश्वर।

एस0ओ0जी0 टीम का विवरण-

1- श्री अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक महोदय ऑपरेशन, 2- उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला, प्रभारी एस0ओ0जी0, 3- आरक्षी रमेश सिंह, 4- आरक्षी संतोष सिंह, 5- आरक्षी चन्दन कोहली, 6- आरक्षी इमरान खान, 7- आरक्षी चा0 राजेन्द्र प्रसाद।