नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अवकाश के दिन रखी परीक्षा में किया बदलाव, देखें नई तिथि

कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल द्वारा विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथि का निर्धारण चर्चाओं में है।

परीक्षा तिथि को बदला गया

शासन द्वारा चेटी चंद जयंती अवकाश 22 मार्च को पूर्व से ही घोषित किया हुआ है बावजूद इसके कुमाऊं यूनिवर्सिटी ने 22 मार्च को विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथि निर्धारित की थी जिसे आज बदला गया है ।कुमाऊँ विश्व विद्यालय ने इसी तरह का परीक्षा कार्यक्रम पिछले दिनों भी जारी किया था।

रविवार से रखी गई थी परीक्षा

बताते चलें की इसी तरह पिछले दिनों में भी यूनिवर्सिटी ने 16 अप्रैल रविवार से स्नातक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा तिथि तय कर दी गई थी और यह कार्यक्रम सार्वजनिक भी किया गया था जबकि 16 अप्रैल को रविवार था जिसे बाद में 17 अप्रैल कर दिया गया।