June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कपकोट: विधायक सुरेश गढ़िया ने किया 9 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल पम्पिंग योजना का विधिवत भूमि पूजन

 1,140 total views,  2 views today

विधान सभा क्षेत्र कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पुड़कुनी ग्राम समूह पम्पिंग योजना के द्वारा 3  ग्राम पंचायतों में पानी की सुचारु व्यवस्था के लिए 9 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाले पेयजल पम्पिंग योजना का विधिवत भूमि पूजन किया।

550 परिवारों  में होगी पानी की आपूर्ति

इस योजना के क्रियान्वयन से 3 ग्राम पंचायतों (ग्राम पंचायत पुड़कुनी, चलकाना, कफ़ौली) के लगभग 550 परिवारों  में पानी की पूर्ण आपूर्ति हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विकास की मुख्य धारा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों का समग्र एवं सर्वांगीण विकास करना है, इसके लिए हम निरंतर प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, चम्पा देवी, मंडल अध्यक्ष  भुवन गढ़िया, आनंद मेहता, जीवन शाही, हरीश शाही, सूबेदार नंदन सिंह, विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान गण, पेयजल निगम के अधिकारी गण सहित देवतुल्य जनता उपस्थित रहे।