अल्मोड़ा: महिला चिकित्सक पर मरीजों व स्टाफ नर्स ने लगाया अभद्रता करने का आरोप

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में मरीजों व स्टाफ नर्स ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक महिला चिकित्सक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

लिखित शिकायत अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से की-

जिसमें स्टाफ नर्स ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से की है। वही एक मरीज के तीमारदार ने भी अपनी शिकायत अस्पताल के शिकायती रजिस्टर में लिखी है।

मामले को लेकर मांगा जाएगा जवाब-

बीते दिनों स्टाफ नर्स ने चिकित्सक पर मरीजों व अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। जिसमें पीएमएस डा. आरसी पंत ने कहा कि मामले में एक मरीज व स्टाफ नर्स ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है। जिसमें इस मामले को लेकर डॉक्टर से जवाब मागा जाएगा।