अल्मोड़ा: पेयजल संकट से जूझ रहें 120 से अधिक गांव, टैंकर के पानी से हो रहा गुजारा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के गांवों और नगरों में पेयजल संकट गहराने लगा है।‌ जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पेयजल संकट

हालात यह है कि जिले के 120 से अधिक गांव जल संकट से जूझ रहे हैं और यहां की 30 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में डीनापानी, लमगड़ा, नागरखान, गुरुड़ाबांज, आरतोला, अंग्यारपानी, मोतियापाथर, पेटशाल, नयोली, चितई सहित अन्य हिस्सों में पानी की समस्या बनी हुई है। पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं और बीते दो सप्ताह से नल सूखे हैं। जलस्तर घटने से प्राकृतिक जलस्रोत भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं और बारिश के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिल रही है। लोग जैसे तैसे टैंकर के पानी से अपना गुजारा कर रहे हैं।