June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: कौसी बैराज में कूदकर युवक ने दी जान, बरामद हुआ सुसाइड नोट, सामने आई यह वजह

 2,225 total views,  2 views today

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रामनगर (नैनीताल) में कोसी बैराज के दस नंबर गेट से एक युवक ने नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया।

कोसी बैराज के 10 नंबर गेट से नदी में कूदा युवक

युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यहां बीते कल गुरुवार शाम पांच बजे के आसपास कोसी बैराज के 10 नंबर गेट से एक युवक ने नदी में कूद मार दी। बैराज पर तैनात कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक को निकालने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं इसकी सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने बैराज से युवक को नदी से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव की तलाशी लेने पर जेब से मिले पर्स से मृतक की पहचान अनिल कुमार (30) पुत्र दयाकिशन निवासी कमोला धमोला थाना कालाढूंगी के रूप में हुई है। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आई है।