2,016 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के गांवों और नगरों में पेयजल संकट गहराने लगा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पेयजल संकट
हालात यह है कि जिले के 120 से अधिक गांव जल संकट से जूझ रहे हैं और यहां की 30 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में डीनापानी, लमगड़ा, नागरखान, गुरुड़ाबांज, आरतोला, अंग्यारपानी, मोतियापाथर, पेटशाल, नयोली, चितई सहित अन्य हिस्सों में पानी की समस्या बनी हुई है। पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं और बीते दो सप्ताह से नल सूखे हैं। जलस्तर घटने से प्राकृतिक जलस्रोत भी लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं और बारिश के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिल रही है। लोग जैसे तैसे टैंकर के पानी से अपना गुजारा कर रहे हैं।
More Stories
अल्मोड़ा: होमगार्ड जवान ने दिया ईमानदारी का परिचय, सड़क पर मिले कीमती फोन को मोबाइल स्वामी को लौटाया
अल्मोड़ा: पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 भवन स्वामी व 01 दुकानदार पर की 05-05 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार