उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (२६ जुलाई, श्रावण कृष्ण तृतीया वि.सं. २०७८)

◆ देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 से 30 जुलाई तक पूरे प्रदेश में हलकी से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। 27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

◆ मुख्य सचिव डॉ एसएस सन्धु ने आज केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इसके लिए आवश्यक मैन पावर, मशीनरी और मटीरियल सुनिश्चित कराने को कहा।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी पुलिस कर्मियों को आश्वस्त ,ग्रेड पे की समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गांधी पार्क में शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

◆ उत्‍तराखंड से संयुक्‍त अरब अमारात के लिए सब्‍जियों की पहली खेप भेजी गई।

◆ बागेश्वर के ऐतिहासिक व पौराणिक बागनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओ की भारी भीड उमड़ी। श्रद्धालुओं ने सरयू गोमती के संगम में स्नान करने के बाद संगम के पवित्र जल से बाबा बागनाथ का जलाभिषेक किया।

◆ उत्तराखंड में हरक सिंह रावत और बोर्ड के अध्यक्ष के बीच फिर विवाद, खुद को श्रम मंत्री पद से हटाने की पेशकश ।

◆ देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

◆ कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभाला।

◆ द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना व वेटरन की मासिक पेंशन को आठ हजार से बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया ।