अल्मोड़ा में आशा कार्यकर्तियों ने 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन, एक्टू और सीटू की आक्रोशित कार्यकत्रियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
तमाम मांगों को लेकर रोष-
जिसमें आशाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम मासिक वेतन 21 हजार रुपये लागू करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्रवधान शुरू करने समेत तमाम मांगों को लेकर भारी रोष है। आशा कार्यकत्रियों ने कहा कि वह लंबे समय से तमाम मांगे उठा रही हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है।
गांधी पार्क में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन-
जिस पर सोमवार को आशाओं ने मालरोड स्थित गांधी पार्क में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व भी उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया। जिसके बाद सोमवार से उन्होंने कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया है।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी-
आशा कार्यकर्तियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।