March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

भारत और चीन नियंत्रण रेखा को लेकर बातचीत करने में हुए सहमत

भारत और चीन पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रभावी प्रयास जारी रखने पर सहमत हो गए हैं। चुशूल-मोल्डो सीमा पर भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 12वें दौर की बैठक के बाद संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। दोनों देश मिल कर शांति और सद्भाव बनाए रखने पर भी सहमत हुए हैं।

दोनों पक्षों ने स्पष्ट और गहन विचारों का आदान प्रदान किया

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की दुशाम्बे में 14 जुलाई की बैठक और 25 जून को भारत और चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय पर कार्य तंत्र की 22वीं बैठक के बाद इस दौर की बैठक आयोजित की गई।भारत-चीन सीमा क्षेत्र के पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ सैनिकों की वापसी से संबंधित शेष क्षेत्रों के समाधान पर दोनों पक्षों ने स्पष्ट और गहन विचारों का आदान प्रदान किया।

आपसी समझ बूझ और बढ़ेगी

दोनों पक्षों ने महसूस किया कि इस दौर की बैठक रचनात्मक रही, जिससे आपसी समझ बूझ और बढ़ेगी। दोनों पक्ष मौजूदा समझौतों और प्रोटोकोल के अनुरूप तेजी से बकाया मुद्दों के समाधान और विचार विमर्श और वार्ता की गति बनाए रखने पर भी सहमत हुए।