June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पांच महीने बाद खुले छात्रों के स्कूल, दिखी रौनक

 2,463 total views,  2 views today

पूरे देश में कोरोना वायरस ने अपना सितम ढाया। जिसके चलते लंबे समय से स्कूल भी बंद थे। जिसके बाद सोमवार को पांच माह बाद जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं से 12 वीं की कक्षाएं संचालित हुई।

सरकारी स्कूलों में 40 प्रतिशत और निजी स्कूलों में 30 प्रतिशत छात्र रहे उपस्थित-

जिसमें पहले दिन सरकारी स्कूलों में करीब 40 प्रतिशत और निजी स्कूलों में 30 प्रतिशत छात्र उपस्थित रहे। अल्मोड़ा नगर में सुबह साढ़े नौ बजे से जीजीआईसी, जीआईसी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, एडम्स इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज आदि में छात्र-छात्राएं पहुंचने शुरू हो गये थे।

प्रवेश से पहले हुई थर्मंल स्क्रीनिंग-

स्कूल में प्रवेश से पहले सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं की थर्मंल स्क्रीनिंग की गई। वही अधिकांश स्कूलों को खुलने से एक घंटे पहले सेनिटाइज किया गया। वही सभी छात्र और शिक्षक लोग मास्क पहनकर स्कूल पंहुचे।