पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कानून-शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध निर्देश जारी किए गए हैं।
वाहन में ले जाया जा रहा था 50 कट्टे रेता-
इसी क्रम में दिनांकः 09-08-2021 को चौकी प्रभारी शामा कृष्ण गिरी द्वारा पुलिस टीम उ0नि0 कृष्ण गिरी, होमगार्ड गणेश राम,पीआरडी जवान प्रेम रामसाथ चौकी क्षेत्र में वाहन चैकिंग/शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शामा-सीरी रोड में वाहन संख्या UK-02-A-706 पिकअप को चैक किया गया। जिसमें चालक दुर्गा सिंह पुत्र पोखर सिंह निवासी- गोगीना, कपकोट द्वारा वाहन में 50 कट्टे रेता भरकर ले जाया जा रहा था।
चालक का वाहन सीज-
वाहन चालक द्वारा बिना परमिट/कागजात के वाहन से अवैध तरीके से रेता परिवहन करने व चालक के नशे में होने पर उक्त पिकअप वाहन सीज करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 185/207 के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं अवैध रेते के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी महोदय कपकोट को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।