4,179 total views, 2 views today
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कानून-शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध निर्देश जारी किए गए हैं।
वाहन में ले जाया जा रहा था 50 कट्टे रेता-
इसी क्रम में दिनांकः 09-08-2021 को चौकी प्रभारी शामा कृष्ण गिरी द्वारा पुलिस टीम उ0नि0 कृष्ण गिरी, होमगार्ड गणेश राम,पीआरडी जवान प्रेम रामसाथ चौकी क्षेत्र में वाहन चैकिंग/शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शामा-सीरी रोड में वाहन संख्या UK-02-A-706 पिकअप को चैक किया गया। जिसमें चालक दुर्गा सिंह पुत्र पोखर सिंह निवासी- गोगीना, कपकोट द्वारा वाहन में 50 कट्टे रेता भरकर ले जाया जा रहा था।
चालक का वाहन सीज-
वाहन चालक द्वारा बिना परमिट/कागजात के वाहन से अवैध तरीके से रेता परिवहन करने व चालक के नशे में होने पर उक्त पिकअप वाहन सीज करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 185/207 के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं अवैध रेते के संबंध में अग्रिम कार्यवाही हेतु उपजिलाधिकारी महोदय कपकोट को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (9 जून 2023, शुक्रवार)
अल्मोड़ा: डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने निर्धन कविता के कान का नि:शुल्क इलाज कर पेश की मिसाल
नैनीताल: युवाओं में नशों में घोल रहें नशे का जहर, पुलिस ने 36 नशीलें इंजेक्शनों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार