टोक्यो में ओलंपिक के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब टोक्यो पैरालंपिक की शुरुआत हो गई है। जिसमें भारत के खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें भारत ने भी पदक के लिए अपना खाता खोल लिया है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत की भाविना पटेल ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता।
भारत ने जीता सिल्वर मेडल-
भाविना पटेल ने अपने पहले ही पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ भारत की ओर से टेबल टेनिस में पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली भाविना पटेल पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
फाइनल में चीन की यिंग से मिली हार-
भाविना पटेल के पास गोल्ड जीतने का मौका था, लेकिन फाइनल में चीन की यिंग से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला 19 मिनट तक चला। जिसमें यिंग ने पहला गेम 11-7 से और दूसरे गेम में 11-5 से आगे रही। वही तीसरा गेम भी यिंग ने 11-6 से जीत लिया।