पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रहस्यमयी बीमारी स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई है। जिसे एक रहस्यमयी बीमारी माना जा रहा है।
12 से ज्यादा लोग संक्रमित-
इस बीमारी से अभी तक जिले में 12 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिसमें कुछ नर्स और हेल्थ स्टाफ भी शामिल हैं।
जाने क़्या है स्क्रब टाइफस-
स्क्रब टाइफस बीमारी ओरियेंटिया सुटसुगमुशी नामक जीवाणु से होती है। यह एक प्रकार की संक्रमित घुन के काटने से होती है। स्क्रब टाइफस एक जीवाणुजनित संक्रमण है जिसके बढ़ने से मौत का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी में बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द और त्वचा पर चकत्ते हो जाते हैं।